एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP में मोहन कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

मोहन सरकार मध्यप्रदेश में सोयाबीन फसल की एमएसपी 4800 रूपये करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करेगी। वही रीवा में नया एयरपोर्ट को मोहन सरकार ने मंजूरी दे दी है।  इतना ही नहीं उज्जैन में शिप्रा नदी में पानी का सतत प्रवाह के लिए 614 करोड़ की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है। मोहन कैबिनेट में कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई जिसमे कई अहम् प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से रीवा में नया एयरपोर्ट स्वीकृत किया गया है। यह मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा।          

इसके साथ ही सरकार ने तय किया है कि, प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को सोयाबीन का सही दाम दिलाने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार को सोयाबीन की एमएसपी 4800 रुपए करने का प्रस्ताव भेजेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने पर भी कैबिनेट में चर्चा की गई है।

भारतमाला परियोजना के अंतर्गत मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क बन रहा है। पीथमपुर में 1111 करोड़ की लागत वाले इस पार्क 758 करोड़ इंटरप्रिन्योर इन्वेस्टर लगाएगा। भारत सरकार और राज्य सरकार 353 करोड़ रुपए इसमें खर्च करेंगे। पीथमपुर के पास बनने वाले इस पार्क से साढ़े चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सुपरविजन केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगे। वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, ट्रक पार्किंग, रेलवे सुविधा होंगी और अन्य व्यापारिक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

शिप्रा में पानी का निरंतर प्रवाह बनाए रखने के लिए 614 करोड़ रुपए की सेवरखेड़ी सेलारखेड़ी परियोजना परियोजना शुरू करने को मंजूरी दी गई। इसकी क्षमता बढ़ाकर शिप्रा में समय समय पर पानी छोड़ा जाएगा ताकि जल प्रवाह निरंतर बना रहे।

मंत्रालय में मंत्रि परिषद की बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, रीवा के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल और सतना के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रीवा एयरपोर्ट को हवाई सेवा का लाइसेंस प्राप्त होने पर बधाई दी तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। कुल मिलाकर कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार ने कई अहम् प्रस्तावों को हरी झंडी दी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button