एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, MLA मधु वर्मा के PSO को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

एक जवान की सूझबूझ और समय पर की गई चिकित्सा प्रणाली ने एक जनप्रतिनिधि की जान बचा ली… और इसी साहसिक कदम की वजह से अब उसे मिला है बड़ा सम्मान। मोहन सरकार ने राउ से भाजपा विधायक मधु वर्मा की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का फैसला किया है। कैबिनेट में इस ऐतिहासिक फैसले को मंजूरी मिल चुकी है।

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने आज एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक फैसला लिया। राउ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मधु वर्मा की जान हार्ट अटैक के दौरान बचाने वाले उनके अंगरक्षक अरुण भदौरिया को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।

दरअसल, विधायक मधु वर्मा को अचानक हार्ट अटैक आया था। ऐसे में उनके PSO अरुण भदौरिया ने बिना देर किए CPR देना शुरू किया, मुंह से ऑक्सीजन देकर उनका हार्ट चलाया और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उस समय कहा था कि अगर उस वक्त CPR और मुंह से ऑक्सीजन न दी जाती तो कुछ भी हो सकता था। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस प्रकार का प्रमोशन पहली बार दिया गया है। 

कभी-कभी एक सेकंड का फैसला किसी की जिंदगी बचा सकता है… PSO अरुण भदौरिया की हिम्मत और तत्परता की मिसाल पूरे प्रदेश में सराही जा रही है… और मोहन सरकार का यह फैसला न केवल एक पुलिसकर्मी का सम्मान है, बल्कि पूरे सिस्टम के लिए प्रेरणा बन गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button