MP: इंदौर में मोहन कैबिनेट को लेकर सवाल, उमंग सिंघार ने बोला जुबानी हमला

इंदौर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मीडिया से रूबरू हुए, इस दौरान सिंघार ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरा, वही उन्होंने कहा कि, एमपी में खाद संकट आने वाला है लेकिन सरकार कोई नीति नहीं बना रही है। वही विजय शाह को लेकर कहा कि जाँच के नाम पर विजय शाह को बचाने का अभियान चल रहा है।
कैबिनेट मीटिंग के बाद इंदौर के प्रेस क्लब में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा की है। उमंग सिंघार ने कहा कि मंत्रियों को आनंद दिलाने की कैबिनेट थी, राजशाही अंदाज में सरकार को खाना परोसा गया। कैबिनेट के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च किया गया।
सिंघार ने कहा कि, कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ सरकार ने जो तीन सदस्यीय SIT गठित की है, उसकी निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। जिन अफसरों ने पहले विजय शाह के अधीन काम किया, वही अब उनकी जांच करेंगे। क्या ये जांच है या बचाव अभियान? क्या सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट देने के नाम पर सरकार आंख मिचौली खेल रही है? या फिर SIT की निष्पक्षता सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है?
प्रदेश में अब यूरिया संकट आने वाला है। प्रदेश सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है। किसान परेशान हो रहा है लेकिन सरकार की स्पष्ट नीति नहीं है। सरकार ब्रांडिंग के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। यह जनता की गाड़ी कमाई का पैसा है। भोपाल में ग्लोबल समिट के नाम पर गरीबों के घर उजाड़ दिए, इससे कितना निवेश आया यह बताना चाहिए।
कुल मिलाकर नेता प्रतिपक्ष ने इंदौर में हुई मोहन कैबिनेट को लेकर न सिर्फ सवाल उठाए बल्कि मंत्री विजय शाह , किसान युवा और महिलाओं को लेकर भी सरकार पर जुबानी हमला बोला।