Indore: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ इंदौर में अनूठा प्रदर्शन, मनीष मामा में चलाया थू-थू अभियान

मध्यप्रदेश के इंदौर में नगर निगम MIC मेंबर मनीष मामा ने प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ थू थू अभियान चलाया। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में डस्टबिन पर रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर लगाई गई और फिर लोगों ने जमकर थूका।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के विवादित बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है , इंदौर में MIC मेंबर मनीष मामा ने राबर्ट वाड्रा के बयान के विरोध में अनूठा थू थू अभियान चलाया।
शहर के नवलखा चौराहे पर थू थू अभियान चलाया गया , डस्टबिन पर रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर लगाई गई और फिर रह चलते लोगों से डस्टबिन में थूकने का आग्रह किया गया। इस दौरान मनीष मामा ने रॉबर्ट वाड्रा को पाकिस्तानी बताते हुए पहलगाम हमले को लेकर जमकर निशाना साधा।
दरअसल, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि आतंकवादियों ने नागरिकों की पहचान कर उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उन्हें लगता है कि भारत में मुसलमानों को दबाया जा रहा है। इसी बयान को लेकर अब रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो रहा है।