MP: राहुल गांधी के महू दौरे को लेकर CM मोहन यादव का तंज, राहुल गांधी को दी सलाह

मध्यप्रदेश के महू से राहुल गांधी नई यात्रा के शुरुआत करने वाले हैं। जिसका नाम ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा’ रखा गया है। लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जीतू पटवारी का नाम लेकर राहुल गाँधी को बड़ी सलाह दे डाली है।
एक तरफ दिल्ली का मौसम चुनावी हुआ तो दूसरी ओर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जय-बापू जय-भीम संविधान यात्रा निकाले जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राहुल गांधी, अंबेडकर की जन्मस्थली महू से ये यात्रा शुरू कर सकते हैं। लेकिन मोहन यादव ने दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। मोहन ने कहा कि, कांग्रेस ने जिसका हाथ पकड़ा उसकी गति बुरी हुई है।
वही राहुल गांधी के महू आने पर भी मोहन यादव ने जीतू पटवारी का किस्सा लेकर तंज कसा है, सीएम मोहन ने कहा कि महू आने से पहले राहुल गांधी , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से माफ़ी मंगवाए , क्योकि उन्होंने सार्वजानिक रूप से बाबा साहब का चित्र पेअर पर रखा है।
बता दे कि, राहुल गांधी के साथ साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत मध्यप्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता बाबा साहब की जन्मस्थली पर जुटने की तैयारी में है , लिहाजा बीजेपी ने इस यात्रा पर सियासी हमले शुरू कर दिए है।।