एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: विधानसभा का मानसून सत्र, विधायकों ने ऑनलाइन सवाल पूछने में दिखाई दिलचस्पी

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगा और 8 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 10 बैठकें होंगी, जिनमें प्रदेश के विकास, जनहित से जुड़ी योजनाएं और सरकार के प्रस्तावित कानूनों पर चर्चा की जाएगी। सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तैयारी पूरी कर ली है।  

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सचिवालय की तरफ से तैयारियां पूरी हो गई हैं  मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के विधायकों की तरफ से 3377 सवाल पूछे गए हैं, जिसमें 2076 सवाल ऑनलाइन हैं, जबकि 1301 सवाल ऑफलाइन है.

बताया जा रहा है कि विधानसभा सचिवालय ने विधायकों के सवालों को लेकर संबंधित विभागों से तय समय सीमा में पूरी जानकारियां मांगी है, ताकि सदन की कार्यवाही के दौरान मंत्रियों की तरफ से विधायकों को सटीक और सही जवाब मिल सके. वहीं विधानसभा में इस बार ई विधान के फार्मेट की जानकारी भी विधायकों को दी गई है. ऐसे में विधायकों की तरफ से ऑनलाइन सवाल भी ज्यादा पूछे गए हैं.

एमपी विधानसभा के मानसून सत्र में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों की तरफ से सवालों की लंबी चौड़ी लिस्ट आई है. जबकि पुराने सवाल भी पैंडिग पड़े हुए हैं, जिन्हें समय से निपटाने के लिए भी तैयारियां चल रही हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button