एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर बहस, विपक्ष ने पुलिस को बताया दागदार

मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर ध्यान आकर्षित किया। सदन में इस पर जमकर बहस हुई। विपक्ष ने पुलिस को दागी तक कह दिया और नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर सदन से वॉक आउट कर दिया ,

एमपी विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा है… सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जयवर्धन सिंह और फूल सिंह बरैया ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार का ध्यान खींचा… वहीं विधानसभा अध्यक्ष से विधायकों और उनके परिजनों पर दर्ज किए गए मामलों पर संरक्षण की मांग की… सरकार से संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया…

वहीं सदन के बाहर आकर जमकर नारेबाजी भी की… नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, बीजेपी की सरकार राजनीतिक दवाब में हमारे विधायक और उनके परिजनों पर FIR दर्ज कर रही है… जबकि हाईकोर्ट सरकार को कह चुकी है कि, इस तरह से राजनीतिक दवाब में मामले दर्ज नहीं किए जाएं… वहीं ड्रग्स के मामले में मछली का संरक्षण कौन कर रहा है, सरकार को सब जानकारी है… ऐसे लोग अभी विधानसभा के अंदर बैठे हुए हैं… हमें स्पीकर से भी संरक्षण नहीं मिला है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button