MP विधानसभा का मानसून सत्र हुआ पूरा, उमंग सिंघार ने सरकार को लेकर कही बड़ी बात

मध्यप्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार को घेरा है, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार को निशाने पर लेते हुए तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, हमने वनाधिकार पट्टों कि बात की, हम जब बात करते थे तब सत्ता पक्ष के लोग हल्ला करते थे. सरकार ने माना सेटेलाइट इमेजनरी को साक्ष्य माना जायेगा. जंगल काटने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. प्रदेश में बेरोजगार युवाओं कि हमने बात की है. कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा घोटाला हुआ है, पर्यावरण की अनुमति में भी घोटाला हुआ, लेकिन ध्यानाकर्षण पर चर्चा नहीं हुई.
सीहोर के कुबरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की मौत के मामले में उमंग सिंघार ने कहा कि, उन्हें और प्रशासन को व्यवस्थाएं करनी चाहिए. कानून से बढ़कर कोई नहीं होता है, चाहे कोई भी व्यक्ति हो. अल्लू अर्जुन, विराट कोहली इन लोगों पर कार्रवाई हो सकती है, तो अगर वहां संचालन समिति कोई गड़बड़ी करती है, तो सरकार को एक्शन लेना चाहिए.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार को घेरा है, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार को निशाने पर लेते हुए तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.