एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में विपक्ष आक्रामक, जमकर किया विरोध-प्रदर्शन

MP विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक विधानसभा में प्रतीकात्मक रूप से एमडी ड्रग्स की पुड़िया और इंजेक्शन लेकर पहुंचे, ये प्रदर्शन प्रदेश में पनप रहे ड्रग्स रैकेट और कानून व्यवस्था को लेकर था, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, नशे की बड़ी मछली पर कार्रवाई नहीं हो रही है। 

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है। प्रदेश में पनप रही नशाखोरी और ड्रग्स स्केंडल के विरोध में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक  नशे की पुड़िया और इंजेक्शन लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। 

कांग्रेस विधायकों के गले में इंजेक्शन की माला पहन रखी थी , एक हाथ में नशे की पुड़िया और दूसरे हाथ में विरोध स्वरुप तख्तियां थी जिसपर नशे कारोबारियों को बीजेपी द्वारा संरक्षण देने के स्लोगन लिखे थे , कांग्रेस का आरोप है कि बड़ी मछली अभी भी रह गई है। छोटी मछली पर करवाई हुई है। बीजेपी के संरक्षण में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सौंपा है। उमंग सिंघार, फूल सिंह बरैया और जयवर्धन सिंह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button