MP: कांग्रेस के निष्क्रिय नेताओं को लेकर कमलनाथ का बयान, बोले- जो सक्रीय नहीं है, उन नेताओं को आराम करना चाहिए

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पार्टी में सक्रीय नहीं रहने वाले कांग्रेस नेताओं को आराम करने की नसीहत दी है , वही उन्होंने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो EVM एक धोखा है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपनी ही पार्टी के निष्क्रिय नेताओं की वजह से एक के बाद एक चुनावों में हार का सामना कर रही है ! कांग्रेस में कई ऐसे नेता है जो जमीन पर नजर नहीं आते है लेकिन मंचों पर जगह पाते है। ऐसे नेताओं को कमलनाथ ने आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, जो सक्रीय नहीं है उन्हें आराम करना चाहिए.
दरअसल, गुजरात में कांग्रेस के राष्ट्रिय अधिवेशन जारी है जहाँ कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे है , इस दौरान कमलनाथ ने EVM को लेकर सवाल खड़े करते हुए अमेरिका यूरोप और जापान का उदाहरण देते हुए कहा कि EVM एक धोखा है जिसके साबुत है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के अधिवेशन के बाद एमपी कांग्रेस में बड़ी सर्जरी होने वाली है , इससे पहले कमलनाथ के इस बयान ने कांग्रेस के कई नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है।