MP: अजय सिंह ‘राहुल भैया’ का छलका दर्द, मंच पर बोले- कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी पुरानी

मध्यप्रदेश के सतना में कांग्रेस पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक अजय सिंह ने पार्टी के भीतर गुटबाजी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान अजय सिंह का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कह दिया कि जिन्होंने मुझे हरवाया वो भी मंच पर बैठे सब जानते है!
कहते हैं राजनीति में हार और जीत ही सबसे जरूरी होती है, जीत मिलती है तो खुशी झलक आती है और हार की टीस कई बार नेताओं के अंदर रह जाती है. सतना जिले में हुए कांग्रेस के बड़े आयोजन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां सीनियर नेता अजय सिंह की हार का दर्द फिर बड़े नेताओं के सामने सुनाया. उन्होंने मंच पर मौजूद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी के सामने कह दिया कि यहाँ मंच पर बैठे नेता जनता है मुझे किसने हरवाया
दरअसल, सतना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मेलन था, जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर विधायक अजय सिंह भी शामिल हुए थे. जब उनके बोलने की बारी आई तो उन्होंने कई बड़े बयान दिए. कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कांग्रेस में गुटबाजी और आपसी झगड़ों पर खुलकर अपनी बात रखी, उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की।
कुल मिलाकर अजय सिंह के बयान से सियासी पारा बढ़ गया है जिसे लेकर एकबार फिर बीजेपी गुटबाजी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है।