MP में तैयार कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम, पूरे प्रदेश में चलेगा ‘मोहब्बत का पैगाम’ अभियान

राजधानी भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में सोशल मीडिया विभाग की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की गई, जहां अब प्रदेश में कांग्रेस ‘मोहब्बत का पैगाम’ अभियान शुरू करेगी.
बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नितेंद्र सिंह राठौड़ समेत सोशल मीडिया के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। नितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि, हमारी सोशल मीडिया टीम बड़े ही आक्रामक रूप से अब आगे और काम करेगी जनता के मुद्दे सोशल मीडिया के जरिए उठाए जाएंगे सरकार को आइना दिखाया जाएगा, सरकार की जो कमियां हैं वह सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाई जाएगी, और सरकार तक भी उसकी जानकारी दी जाएगी।
नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि, राहुल गांधी की सोशल मीडिया टीम की तरह ही हमारी सोशल मीडिया टीम काम करेगी। उन्होंने कहा कि, एक महीने के अंदर हम नई कार्यकारिणी बनाने जा रहे हैं जिसके बाद हमारी सोशल मीडिया टीम आक्रामक रूप से सरकार पर हमला करेगी गरीब, दबी कुचली और परेशान जनता के मुद्दे सोशल मीडिया के जरिए उठाए जाएंगे जनता की आवाज सोशल मीडिया के जरिए उठाई जाएगी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में सोशल मीडिया विभाग की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की गई, जहां अब प्रदेश में कांग्रेस ‘मोहब्बत का पैगाम’ अभियान शुरू करेगी.