MP: मोहन सरकार के 1 साल पूरे, मनाया जाएगा जन कल्याण पर्व

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का प्रदेश में 1 साल पूरा हो गया है। प्रदेश सरकार के 1 साल पूरे होंने पर प्रदेश में 11 से 26 दिसंबर के बीच जन कल्याण पर्व के रूप में मनाया जाएगा, जिसे लेकर अब सूबे की सियासत तेज हो गई है, जन कल्याण पर्व को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग आमने सामने हो गए है।
डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाले एक साल हो गया है , प्रदेश में मोहन सरकार के 1 साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार जन कल्याण पर्व मनाएगी , इस मौके पर सरकार अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं के कामों को गिनाएगी साथ ही एक साल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया जाएगा सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 11 से 26 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी जिलों में महिला, किसान, युवाओं और गरीब कल्याण से जुड़े कार्यक्रम होंगे। साथ ही विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसे लेकर सियासत गर्म हो गई है , नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि किसान महिला और युवाओं को लेकर बीजेपी वादों पर खरी नहीं उतरी है।
वही सिंघार के आरोपों पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बिना तथ्य पर आरोप लगाने की आदत है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस तरह की बाते की जा रही है।
बता दे कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन कल्याण पर्व के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मंत्रियों की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समितियां बनाई गई हैं। किसानों के लिए गठित समिति का अध्यक्ष किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना को, युवाओं से जुड़ी समिति का अध्यक्ष नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है। गरीब कल्याण से जुड़ी समिति का अध्यक्ष पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को और महिलाओं से जुड़ी समिति का अध्यक्ष महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया को बनाया गया है।