एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: मोहन कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी, 3 लाख युवाओं को रोजगार देगी सरकार

MP में मोहन कैबिनेट में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, धार में पीएम मित्र पार्क स्थापित किया जाएगा. इससे प्रदेश के लगभग 3 लाख युवाओं को नौकरी मिल सकेगी। 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार 2 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। मंत्रालय में आयोजित बैठक में प्रदेश के समग्र विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन और आधारभूत संरचना से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि धार जिले में पीएम मित्र पार्क स्थापित किया जाएगा। इससे प्रदेश में कॉटन इंडस्ट्री में क्रांति आ रही है।  पीएम मित्र पार्क से  करीब 3 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। 1 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित होंगे। इसके लिए 3 सितंबर को बड़ा रोड शो होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री और देश-विदेश के टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे। 

बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई। कैबिनेट ने 20,765 करोड़ की लागत से 27,990 एकल गांव जल प्रदाय योजनाओं और 60,786 करोड़ की लागत से 148 समूह जल प्रदाय योजनाओं को मंजूरी दी। अभी तक 15,947 गांवों में योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 12,043 ग्राम योजनाएं प्रस्तावित हैं।

सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में हरी फाटक पर ROB और 4 लेन ब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी गई। इस पर 371 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इंदौर से उज्जैन को जोड़ने वाले हाईटेक मार्ग के लिए 2,935.15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। यह मार्ग हाइब्रिड एनओटी  मॉडल पर बनाया जाएगा, जिसमें जिम, अंडरपास और बड़े-छोटे पुल शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button