CM मोहन यादव ने बढ़ाई MP News Tv की शान, कॉन्क्लेव में बताई दिल की बात

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एमपी न्यूज के सोशल मीडिया के स्टार कॉन्क्लेव में पहुंचते जहा उन्होंने न सिर्फ टीम एमपी न्यूज का हौंसला बढ़ाया बल्कि एमपी न्यूज के एडिटर इन चीफ डॉक्टर महेंद्र सिंह से खास चर्चा कर दिल के कई राज भी खोले!
सोशल मीडिया के स्टार्स के सम्मान के लिए एमपी न्यूज ने एमपी के नायक का मंच सजाया, जहां सूबे के मुख्य मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बतौर मुख्यमंत्री पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरआत की गई। इस मौके पर नन्हे गायक कलाकारों द्वारा मोहन यादव पर आधारित गाने लांच किया गया।
कार्यक्रम में एमपी न्यूज के एडिटर इन चीफ डॉक्टर महेंद्र सिंह से खाद चर्चा में सीएम मोहन यादव ने न सिर्फ बेबाकी दिखाई बल्कि अपने जीवन से जुड़े निजी किस्सों को बताते हुए दिल के कई राज भी खोले ! उन्होंने बताया कि वे सीएम हाउस में सिर्फ अकेले रहते है, उनका पूरा परिवार उज्जैन रहता है, बेटा भोपाल में है लेकिन सीएम हाउस की बजाय हॉस्टल में रहता है।
मोहन यादव जब की बात सुन कॉन्क्लेव हाल में मौजद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए, इतना नहीं उनके बाते कई जनप्रतिनिधियों को एक बड़ा संदेश भी दे रही थी।