एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: मंदसौर में किसान सम्मेलन और एग्री-हॉर्टी एक्सपो, CM मोहन यादव ने एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ

मंदसौर जिले के सीतामऊ में शुक्रवार को किसान सम्मेलन और एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आगाज हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच पर डिप्टी CM जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना और बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

सीएम किसान सम्मेलन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में 7 प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया। किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, नवाचार और फूड प्रोसेसिंग उद्योग की जानकारी दी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब मैं किसान की बात करता हूँ तो राजनीतिक मित्र कहते है मैं राजनीति कर रहा हूँ , अगर मैं किसान की बात नहीं रखूँगा तो अन्याय होगा , किसानों को पहली बार किसान सम्मान निधि मिली है। 

2002 तक एमपी में सिंचाई का रकबा सिर्फ 7 लाख हेक्टेयर था , अब मन्दसौर नीमच जिले में कोई खेत खाली नहीं रहेगा ।  सबके खेतों में चम्बल का पानी पहुँचाया जाएगा। जो पूरे प्रदेश में नहीं होता वो खेती मंदसौर के किसान करते है।  मोहन यादव ने कहा कि नरवाई को जलाओगे तो ऊपर सेटेलाइट से फोटो खिंच जाएगा। 

CM मोहन यादव ने कहा कि, जितना अनुदान देना पड़ेगा देंगे लेकिन किसानों के लिए वो सब करेंगे जो सरकार कर सकती है , 55 सालो में कांग्रेस ने सिर्फ 500 रूपये बढ़ाए , लेकिन हमारी सरकार 2600 रुपये क्विंटल गेहूं खरीद रही है।  आगे मोहन यादव ने कहा कि आने वाले पांच सालो में गेंहू के भाव 3 हजार रूपये क्विंटल से ज्यादा करेंगे। मोहन यादव ने कहा कि, इजराइल का बीज लेकर आओ, वहां एक बीघा में 30 क्विंटल पैदा होती है। 

कार्यक्रम में लगभग 250 निवेशक भाग ले रहे हैं। मसाला और औषधि फसलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button