MP: भोपाल में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, मंत्री विजय शाह पर एक्शन की मांग

राजधानी भोपाल में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ महिला कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन देखने मिला है, जहां महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने विजय शाह पर कार्रवाई करते हुए तत्काल बर्खास्त करने कि मांग की है. इस दौरान रीना बौरासी सेतिया के नेतृत्व में महिला शक्ति देखने मिली है.
राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस की ओर से जंगी विरोध-प्रदर्शन हुआ, कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया का कहना है कि, विजय शाह पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. विजय शाह ने कितनी बार महिलाओं के अपमान का बयान दिया है, इसे लेकर महिला कांग्रेस में आक्रोश है. इधर, महिला कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो भोपाल में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ महिला कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन देखने मिला है, जहां महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने विजय शाह पर कार्रवाई करते हुए तत्काल बर्खास्त करने कि मांग की है.



