MP की भोपाल पुलिस ने पकड़े महाठग, 2 BMW कार समेत एक नोट गिनने की मशीन बरामद

राजधानी भोपाल पुलिस ने सायबर ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार किराये से देने के नाम पर लोगों को ठगते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 BMW कार समेत करीब 2.50 करोड़ रुपये का सामान बरामद किया है।
शहर में बढ़ते साइबर फ्रॉड मामलों की रोकथाम के लिए पुलिस आयुक्त हरि नारायणचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-2 संजय कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना अवधपुरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रीगल टाउन, अवधपुरी स्थित फ्लैट नंबर 301 में छापा मारकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो जूम कार एप्लिकेशन के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।
डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने बताया, मुखबिर के ज़रिए अवधपुरी थाने पर सूचना मिली थी कि रीगल टाउन ब्लॉक नंबर-1 A फ्लैट नंबर-301 में 4-5 लड़के रहते हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं और वो महंगी लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं। सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार के निर्देशन में तत्काल एक टीम गठित की गई. टीम ने पते पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो वहां फ्लैट के अंदर 5 लोग मिले. पूछने पर युवकों ने बताया कि वो zoom कार कंपनी में किराये से नॉन कमर्शियल कार देने का काम करते हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 बीएमडब्लू कार, एक XUV 500, 48 मोबाइल फोन और टैबलेट, 37 एटीएम कार्ड, 8 पासबुक, 13 चेकबुक, 92 सिम कार्ड, एक नोट गिनने की मशीन, एक बारकोड स्कैनर और कई इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स समेत करीब ढाई करोड़ कीमत का सामान बरामद किया है.