MP: पुलिस से बचने के लिए कुत्ते पाले, निगम की मदद से पकड़ में आया शातिर आरोपी
 
						ग्वालियर से अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक बदमाश ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए घर में खतरनाक प्रजाति के रॉटविलर कुत्ते पाल रखे थे। पुलिस जब उसके घर आती थी तो रॉटविलर उसका रास्ता रोक लेते थे।
इस बार पुलिस ने आरोपी रौनक बाथम को पकड़ने के लिए नगर निगम के दस्ते को भी साथ में लिया ताकि दरवाजे पर खड़े रॉटविलर को काबू किया जा सके। पुलिस जब आरोपी रौनक बाथम के घर पहुंची तो कुत्तों को आगे कर वो भाग निकला, लेकिन उसके रॉटविलर और एक देसी नस्ल के कुत्ते को पुलिस ने निगम के अमले की मदद से पकड़ लिया। बाद में आरोपी रौनक बाथम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें की रौनक बाथम ने 30 अप्रैल को अचलेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक अपने साथियों के साथ ट्रैफिक पुलिस जवान पर हमला किया था। इसका मोबाइल पर रिकॉर्ड हुआ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तब से ही पुलिस रौनक के पीछे लगी हुई थी।
 
				 
					



