एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: विधानसभा में कांग्रेस का अजब-गजब प्रदर्शन, प्लास्टिक के सांप लेकर आए विधायक

मध्यप्रदेश विधानसभा के दूसरे दिन कांग्रेस का अजब गजब प्रदर्शन देखने को मिला, बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक सांप लेकर सदन में पहुंचे।  दरअसल ये सांप प्लास्टिक के थे। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान रहा गया। वही किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक गेंहू की बालियां लेकर सदन पहुंचे। 

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस आक्रामक नजर आई…  बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस विधायक टोकरी में सांप लेकर विधानसभा पहुंचे , दरअसल ये सांप प्रतीकात्मक और परलास्टिक के थे।  नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने टोकरी में सांप और तख्तियां लेकर सांकेतिक तौर पर रोजगार देने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है। युवा परेशान हो रहे हैं।नेता प्रतिपक्ष ने बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला। 

केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया। वे बालियों के साथ ही सदन के भीतर जाना चाहते थे। लेकिन मार्शल ने उन्हें रोक लिया। इस पर विधायक उनसे बहस करने लगे। सिंह ने कहा कि किसानों को न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है, न ही पानी। मैं स्पीकर को ये सूखी बालियां भेंट करना चाहता हूं। किसानों की वेदना दिखाना चाहता हूं।

कुल मिलाकर बजट सत्र के दौरान कांग्रेस बेरोजगारी , किसान , युवा और महंगाई के मुद्दे पर मोहन सरकार को लगातार घेर रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button