MP: कांग्रेस MLA बने भैंस, बाकि विधायक ने बजाई बीन, विधानसभा के बाहर ये क्या हुआ?

MP विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने अनूठे तरीके से प्रदर्शन किया, कांग्रेस विधायक भैंस बने और बाकि विधायकों ने बीन बजाकर प्रदर्शन किया , कांग्रेस ने कहा सोती सरकार को जगाने के लिए बीन बजा रहे है , वही बीजेपी ने कहा कांग्रेस आस्तीन के सांप ढूंढ रही।
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने बीन बजाकर प्रदर्शन किया। दो विधायक भैंस बने जबकि बाकी उनके आगे बीन बजाते दिखे।
कांग्रेस विधायकों का कहना था कि मध्यप्रदेश सरकार भैंस की तरह सोई हुई है। ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण नहीं मिल रहा…युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही…हम सवाल लगाते हैं तो सरकार जवाब नहीं देती। ऐसे में हम उसे बीन बजाकर जगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने मोहन सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला
इसके जवाब में पूर्व मंत्री विधायक उषा ठाकुर ने कांग्रेस ने विधानसभा को सर्कस बना रखा है । वही हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- कांग्रेस के इंटरनेशनल सपेरे कुछ दिन पहले राजधानी में आए थे। उन्होंने कहा था कि आस्तीन के सांप ढूंढना है। इन्हीं को ढूंढने के लिए बीन बजाई जा रही है।
कुल मिलाकर विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस आक्रामक नजर आ रही है, गिरगिट वाले प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की है।