एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP के मौसम में नरमी देखने मिली, ठंड की वजह से मौसम शुष्क हुआ

मध्य प्रदेश के मौसम में अब थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है, और अब ठंड की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है.
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि, पश्चिम मध्य प्रदेश का न्यूनतम का तापमान 7.9 डिग्री रहा और पूर्वी मध्य प्रदेश नौगांव में 10.9 डिग्री दर्ज किया गया है। फिलहाल, अभी करीब 5 दिनों तक मध्य प्रदेश में रेन फॉल की स्थिति देखने को नहीं मिलेगी, नॉर्थ पार्ट के कुछ जिले हैं जिसमें मंदसौर, नीमच, श्योपुर कला, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और दतिया में दो दिनों तक सुबह के वक्त फॉग देखने को मिलेगा , तो वही भोपाल की बात की जाए तो मौसम साफ रहेगा ।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश के मौसम में अब थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है, और अब ठंड की वजह मौसम शुष्क बना हुआ है.