MP: आपका सेवक, आपके द्वार, आपकी सेवा में नमो सरकार, राज्यमंत्री ने शुरू किया अनूठा अभियान

मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आपका सेवक आपके द्वार, आपकी सेवा में नमो सरकार! अभियान छेड़ दिया है, इस अभियान के तहत मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल गांवो मे रात्रि विश्राम कर लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका निराकरण कर रहे है।
मोहन सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बेहद एक्टिव है, अब केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने गांव गांव रात्रि विश्राम कर रहे है। मंत्री शिवाजी पटेल ने आपका सेवक आपके द्वारा, आपकी नमो सरकार अभियान शुरू कर दिया है।
इसी अभियान के तहत नरेंद्र शिवाजी पटेल उदयपुरा विधानसभा के थाला दिघावन गांव का 24 घंटे का दौरा किया। इस दौरान राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया। ग्रामीणों ने सड़क, पानी बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान किया।
कुल मिलाकर नमो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों के साथ 24 घंटे ग्राम प्रवास पर निकले राज्यमंत्री पटेल, घर-घर दस्तक देकर पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ दिला रहे है।