MP: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बदलेंगे खाद्य विभाग की तस्वीर, आधुनिक बनेगी बिल्डिंग

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने इंदौर में खाद्य विभाग की सेहत का जायजा लिया और कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग देखकर चिंता जाहिर की है। साथ ही खाद्य विभाग का नया दफ्तर बनाने की बात कही।
मध्यप्रदेश सरकार दफ्तरों में ई ऑफिस लागु कर रही है, आधुनिकरण के दावे किए जाते रहे है लेकिन इन तमाम दावों के बीच इंदौर के खाद्य विभाग विभाग सिस्टम की उदासीनता की कहानी बयां करती है ,लेकिन अब मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल खाद्य विभाग को इस पुरानी बिल्डिंग के मुक्ति दिलाने के लिए पहुंचे है।
दरअसल, इंदौर प्रवास पर आए राजयमंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल ने खाद्य विभग कार्यालय का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने दफ्तर में रखे सैंपल की हालत पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, ऑफिस में सामान्य सुविधा भी नहीं है, हम पीएम मोदी के युग में जी रहे है और जल्द ही खाद्य विभाग के दफ्तर का आधुनिकरण किया जाएगा।
कुल मिलाकर मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल के दौरे के बाद कही न कही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों की उम्मीदें जाएगी है और उन्हें लगने लगा है कि जल्द ही वे भी दूसरे विभागों की तरह नए और आधुनिक दफ्तर में बैठकर काम करेंगे।