MP: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, 2 साल में सड़कें अमेरिका से अच्छी होगी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मोहन यादव के नेतृत्व में एमपी तेजी से विकास कर रहा है। वही उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले दो साल के अंदर मध्यप्रदेश का रोड नेटवर्क अमेरिका से अच्छा होगा।
बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण करने आए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को कई सौगातें दी , इस दौरान गडकरी ने सीएम मोहन की तारीफ करते हुए कहा मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने का मिशन मोहन यादव का है , मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। अमेरिका के रास्ते अच्छे हुए इसलिए अमेरिका धनवान हुआ , आने वाले दो साल के अंदर मध्यप्रदेश का रोड नेटवर्क अमेरिका से अच्छा बनेगा। मैं जो घोषणा करता हूँ हवा में नहीं जाती, मैं फ़ोकट मारने वाला लीडर नहीं हूँ , जो बात करूँगा डंके की चोंट पर करूँगा।
गडकरी ने कहा कि, मैंने उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया को कहा था जितना वजन कम करोगे उतना पैसा दूंगा। गडकरी ने मजाकिया लहजे में कहा अब वजन बढ़ रहा है , दिए हुए रोड अब वापस ले जाना पड़ेगा। मेरा भी वजन 135 किलो था , मेने 46 किलो वजन कम किया। हेल्थ अच्छी होगी तो दुनिया में किसी भी ताकत का मुकाबला हम कर सकते है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि एमपी में जब ये एक साल पूरा होगा तो 3 लाख करोड़ का इन्फ्सट्रक्चर का काम पूरा करके देंगे। इंडस्ट्री आएगी तो रोजगार का निर्माण होगा। स्मार्ट शहर नहीं स्मार्ट गांव बनाना है।
इससे पहले गडकरी ने रिमोट दबाकर बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण किया। धार जिले के बदनावर में 1352 करोड़ लागत से तैयार इस फोरलेन का निर्माण भारत माला परियोजना के तहत किया गया है। गडकरी ने कार्यक्रम में कुल 5800 करोड़ की 328 किलोमीटर लंबी 10 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया।