MP में बिछेगा हाईवे का जाल, सौगातों का पिटारा लेकर आ रहे नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एकबार फिर सौगातों का पिटारा लेकर मध्यप्रदेश आ रहे है , 10 अप्रेल को नितिन गडकरी 1352 करोड़ रुपए की लागत से बनी फोरलेन का लोकार्पण करने के साथ ही धार जिले में 6123 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एकबार फिर एमपी दौरे पर आ रहे है। नितिन गडकरी और सीएम मोहन यादव 10 अप्रेल को बदनावर पहुंचेंगे जहाँ उज्जैन-बदनावर के बीच 1352 करोड़ रुपए की लागत से बनी फोरलेन का लोकार्पण करेंगे।
बदनावर में नितिन गडकरी 3502 करोड़ के 218 किमी एनएच का लोकार्पण और 2330 करोड़ की 110 किमी एनएच का भूमिपूजन भी करेंगे। बदनावर आने से पहले गडकरी ने प्रदेश को बड़ी सौगात दे दी। उन्होंने
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के हिस्से को अपग्रेड करने का प्रस्ताव पास कर दिया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. इसके लिए 531.84 करोड़ रुपए भी पास कर दिए गए हैं, जिससे यहां का मार्ग आसान होगा.
इधर, सीएम मोहन यादव ने भोपाल में मिसरोद से औबेदुल्लागंज के बीच 19.32 किमी लंबे मौजूदा फोरलेन को सिक्सलेन में बदलने। उज्जैन में महाकाल मंदिर से रेलवे स्टेशन के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर सहित 6 राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण के 6 प्रस्ताव तैयार किए है जिन्हे गडकरी के सामने रखेंगे।