एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: OBC आरक्षण पर बन गई बात, सर्वदलीय बैठक से CM मोहन यादव ने खोला रास्ता

मध्यप्रदेश में OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर BJP और कांग्रेस एक साथ हो गई है, सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एकमत से संकल्प प्रस्ताव पास कर लिया है,  CM मोहन यादव ने कहा कि, हर हाल में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रही सियासी तकरार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ख़त्म कर दिया है, सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष को एकमंच पर लेकर मुख्यमंत्री ने OBC 27 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता खोल दिया है। इस बैठक में कांग्रेस, आप, BSP और SP समेत सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल हुए। 

सर्वदलीय बैठक में  सभी राजनीतिक दलों ने मिलकर तय किया है कि राज्य में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिलाना है। सीएम ने कहा हम सभी एकमत हैं और सभी चाहते हैं कि ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन प्रकरण में निर्णय जल्द आए, ताकि सभी बच्चों को आयु सीमा खत्म होने के पहले लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 14 प्रतिशत क्लियर है और 13 प्रतिशत होल्ड है।

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सांसद अशोक सिंह, कमलेश्वर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सर्वदलीय बैठक को लेकर सीएम मोहन को धन्यवाद् दिया और कहा कि अब कोई अड़चन नहीं आएगी

बैठक में यह भी तय किया है कि इस मामले से जुड़े सभी वकील 10 सितंबर से पहले सामूहिक रूप से बैठकर बात कर लें। वही वकील रामेश्वर ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में महाधिवक्ता प्रशांत सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

कुल मिलाकर सर्वदलीय बैठक के बाद अब ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button