MP: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जोश में CM मोहन यादव, सिंदूर पर हाथ डालने वालों को मिट्टी में मिला दिया

पाकिस्तान में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते है वह करते है ,सिंदूर पर हाथ लगाने वालों को मिट्टी में मिला दिया। हमारी भारतीय सेना माँ दुर्गा की तरह शक्तिशाली है।
भारत ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को मुंहतोड़ जबाव दिया। भारतीय सेना ने पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह बड़ी कार्रवाई भारत की ओर से की गई है। अब इस पर मध्यप्रदेश में भी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। सीएम मोहन यादव ने भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर की बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी जो कहते है वो करते है , सिंदूर पर हाथ डालने वालों को मिट्टी में मिला दिया गया। भारतीय सेना जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान शक्ति संपन्न है, जो दुश्मनों से निपटने में सक्षम है।
सीएम मोहन ने पीएम मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। ये हमारे लिए गौरवशाली दिन है।
बता दे कि, भारतीय सेना ने जिन नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया है उसमें जैश-ए-मोहम्मद का बेस भी शामिल है जो बहावलपुर में स्थित है. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बीतने के बाद अंजाम दिया है.