Ujjain में कांग्रेस का हल्ला बोल, जीतू पटवारी ने उठाई शराबबंदी की मांग

CM मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में कांग्रेस ने हल्ला बोल किया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने महाकाल की नगरी में पूरी तरह से शराबबंदी करने की मांग की है।
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियां गिनाने और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन में बड़ा आंदोलन किया। कांग्रेस ने उज्जैन को धार्मिक नगरी घोषित करने और शराब बंद किए जाने का प्रस्ताव रखा।
शहीद पार्क में हुए इस आंदोलन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, उमंग सिंघार जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हुए। यहां कांग्रेस दल ने बिगड़ती कानून व्यवस्था, नर्सिंग घोटाला, नीट एग्जाम फर्जीवाड़ा, क्षिप्रा नदी के प्रदूषित होने और दूसरे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री को जमकर घेरा।
शहीद पार्क पर सभा के बाद कांग्रेस नेता कोठी स्थित प्रशासनिक कार्यालयों की ओर कूच कर गए। यहां प्रतिबंध के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को धकाते हुए कांग्रेसी कलेक्टोरेट का घेराव कर धरने पर बैठे। कलेक्टोरेट में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता उग्र होने लगे और बैरिकेड्स के ऊपर चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच थोड़ी धक्का-मुक्की भी हुई।
प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि महाकाल के पावन नगर में शराब को दोहन हो रहा है. यहां से शराब गुजरात तक जा रही है. मुख्यमंत्री से शहर डरा हुआ है। जीतू पटवारी ने कहा कि यदि सीएम मोहन यादव उज्जैन में पूर्ण शराब बंदी कर देंगे तो कांग्रेस पार्टी उनका नागरिक अभिनंदन करेगी।
कुल मिलाकर जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव के ग्रह क्षेत्र में न सिर्फ जमकर माहोल बनाया बल्कि उज्जैन में पूर्ण शराबबंदी की मांग करके नया मुद्दा छेड़ दिया है।