एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बदला सिमरन अंसारी का मन, इस्लाम धर्म छोड़ बन गई ‘सिंदूर’

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रभावित होकर राजस्थान की एक युवती ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। उसने अपना नाम ‘सिमरन अंसारी से बदलकर ‘सिंदूर’ करवा लिया है। धर्म परिवर्तन करने के बाद उसने देशहित में हिंदू युवक से विवाह भी कर लिया है।

खंडवा में सनातन का ध्वज थामकर राजस्थान के कोटा की सिमरन बानो ने हिंदू धर्म अपना लिया. सिमरन ने अपना नाम सिंदूर रख लिया. कोटा के ही प्रकाश सुमन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. शादी खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में हुई. लाल जोड़े में आई सिमरन सिंदूर बन गई. प्रकाश सुमन ने सिमरन की मांग में सुहाग का सिंदूर भरा.

दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत से सिमरन गुस्से से भर गई थी. आतंकियों ने धर्म पूछकर महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा था , इसके बाद केंद्र सरकार के ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर उसने अपना नाम सिंदूर रख लिया. सात फेरे लेने के बाद सिंदूर ने कहा, ‘राजस्थान और देश की भूमि वीरों की है. पाकिस्तान को सबक सिखाया जा रहा है.’ इतना ही नहीं, ‘पाकिस्तान स्वाहा’ की आहुतियां भी यज्ञ में डाली गईं.

‘सिमरन’ से ‘सिंदूर’ बनी युवती ने अपनी दूसरी इच्छा भी महादेवगढ़ संचालक से प्रकट की। उसने अपना नाम तो बदलवा लिया, लेकिन अब जीवन की डोर भी वह अपने बचपन के साथी को सौंपना चाह रही थी। उसकी इस इच्छा पर तत्काल विवाह मंडप तैयार किया गया। ‘सिंदूर’ के बचपन के साथी प्रकाश के साथ उसकी शादी कराई गई। प्रकाश ने ‘सिंदूर’ के मांग में सिंदूर भरकर अग्नि के सात फेरे भी लिए। खंडवा के स्थानीय लोगों ने युवती का कन्यादान किया।

विवाह संपन्न होने के बाद पूजन के दौरान आहुति दी गई। जिसमें सभी ने मिलकर पाकिस्तान स्वाहा की आहुति दी। पाकिस्तान ने जो राष्ट्र पर संकट खड़ा किया है, आर्मी और सेना के जवान उसका मुंह तोड़ जवाब दें, इसको लेकर के भगवान महादेव से पूजा अर्चना कर सभी ने हवन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button