MP: गुजरात ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों से मिले PCC अध्यक्ष, सरकार पर लगाया आरोप

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को गुजरात की बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनों से मिलने हंडिया पहुंचे। इस हादसे में मध्यप्रदेश के 22 मजदूरों की मौत हुई थी। इनमें से 11 मजदूर हरदा जिले के हंडिया के रहने वाले थे।
गुजरात के बनासकांठा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए दर्दनाक विस्फोट में देवास जिले के संदलपुर गांव के 10 मजदूरों की मौत के बाद लगातार राजनीतिक नेताओं का शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए गांव आना जारी है। बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवारों से भेंट की थी, वहीं मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संदलपुर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है।
जीतू पटवारी ने हादसे पर दुःख जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा , उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा। पटवारी ने कहा कि 20 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद वे प्रदेश में रोजगार नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि बिहार के बाद मध्य प्रदेश दूसरा ऐसा राज्य है, जहां से सबसे ज्यादा मजदूर पलायन कर रहे हैं।
पटवारी ने सरकार की संवेदनहीनता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हादसे के सात दिन बाद भी न तो मुख्यमंत्री मोहन यादव और न ही कोई अन्य मंत्री पीड़ित परिवारों से मिलने आए।
जीतू पटवारी सबसे पहले खातेगांव के संदलपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की इसके बाद वे हरदा जिले के हंडिया में मृतक मजदूरों से मुलाकात करने पहुंचे थे , इस दौरान उनके साथ कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।