एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: फिर तय हुआ मोदी और शाह का दौरा, कौन कहां आएगा, जानिए

अप्रैल में फिर मोदी और शाह का मध्यप्रदेश दौरा होने वाला है। 11 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचेंगे , वही 13 अप्रेल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचेंगे। सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में आधिकारिक जानकारी दी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एकबार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले है, सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट में इस बात की पुष्टि कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को बैसाखी पर्व के अवसर पर श्री आनंदपुर ट्रस्ट में आयोजित वार्षिक मेले में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे। उनकी मौजूदगी में राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलन होगा। जहाँ दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन एमपीसीडीएफ के बीच एग्रीमेंट के जरिए किसानों-पशुपालकों की जिंदगी बदलने का फैसला किया जाएगा।

कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि 12, 13, 14 अप्रैल को दिल्ली में विक्रमोत्सव मनाया जाएगा जिसमे प्रदेश सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। 14 अप्रैल को महू में अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मानाने का फैसला लिया गया। वही उन्होंने बताया कि 4303 करोड़ राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए केंद्र से राशि मिली है।

कुल मिलाकर मोदी और शाह के दौरे को लेकर मोहन सरकार जोश में नजर आ रही है। दोनों के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button