एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

PM MODI ने बागेश्वर सरकार की माँ की पर्ची खोली, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से बताई राज की बात

बागेश्वर बाबा सबकी पर्ची खोलते है , लेकिन पीएम मोदी ने बागेश्वर बाबा की माताजी की पर्ची खोल दी , धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री ने ये किस्सा बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बता दिया कि हमारी माँ के मन में ब्याह के बारे में चल रहा है , भले ही आप ब्याह में ना आओ लेकिन अस्पताल के उट्घाटन में जरूर आना, तो पीएम मोदी ने भी सबसे सामने वादा कर दिया कि मैं उद्घाटन में भी आऊंगा और आपकी बारात में भी आऊंगा। 

बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन किया , इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम के सनमे जमकर जोश दिखाया , धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि

ऐसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है जो गाय ,गंगा और गरीब की बात करते है। 500 साल की सनातनियों की लड़ाई को जीतकर बता दिया, नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने तब से पाकिस्तान भी कह रहा है हमें भारत में मिला लो,

उन्होंने कहा, विश्वामित्र का भारत , विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है। बागेश्वर बाबा ने माँ के प्रति पीएम मोदी के प्यार को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमारी माताजी की पर्ची खोली और बता दिया कि  अब तुम्हरे मन में चल रहा है ब्याह हो जाये। मोदी जी ब्याह में ना आए लेकिन उद्घाटन में जरूर आए , कैंसर हॉस्पिटल में पीएम मोदी के माँ के नम से एक वार्ड बनाया जाएगा। 

वही मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से सबके सामने बागेश्वर बाबा को वादा कर दिया कि मैं उद्घाटन में भी आऊंगा और आपकी बारात में भी आऊंगा। 

बता दे कि, बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दस एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है जो 100 बेड का हॉस्पिटल होगा। ये कैंसर हॉस्पिटल करीब 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button