MP: इंदौर और भोपाल बनेंगे महानगर, CM मोहन यादव ने मेट्रोपॉलिटन एक्ट को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश मेट्रोपॉलिटन एक्ट बनाने के लिए मंजूरी दे दी है, जिसके बाद इंदौर और भोपाल का महानगर बनने का रास्ता साफ हो गया है। इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया में पांच जिले इंदौर, देवास, उज्जैन, धार और शाजापुर को शामिल किया गया है जिसका नाम अवंतिका महानगरीय क्षेत्र हो सकता है।
इंदौर और भोपाल के महानगर बनने का रास्ता साफ हो गया है। मोहन सरकार ने मध्यप्रदेश मेट्रोपॉलिटन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 2025 का ड्राफ्ट तैयार करने की नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग को मंजूरी दे दी है। एक हफ्ते के भीतर ये ड्राफ्ट तैयार कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति को भेजा जाएगा। समिति की मंजूरी के बाद एक्ट के मसौदे को विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।
सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मेट्रोपॉलिटन एरिया के गठन के प्रस्ताव पर समीक्षा बैठक हुई। नगरीय आवास एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय शुक्ला ने प्रेजेंटेशन में बताया कि इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया के प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है। इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया में पांच जिले इंदौर, देवास, उज्जैन, धार और शाजापुर को शामिल किया गया है। कुल क्षेत्रफल करीब 9 हजार वर्ग किमी का होगा। इस एरिया की आबादी 55 लाख के करीब होगी। इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया को डेवलप करने का काम तेजी से हो रहा है।
इंदौर विकास प्राधिकरण आईडीए को नोडल एजेंसी बनाया है। आईडीए ने डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्त कर ली है। मेट्रोपॉलिटन एरिया को 4 चरणों में डेवलप किया जाना है, जिसमें इंसेप्शन, सिचुएशन एनालिसिस, रीजनल एवं इन्वेस्टमेंट प्लान और डीपीआर शामिल है। समीक्षा बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया का नाम किया होगा सूत्र बताते हैं कि इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी को