MP: मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने का मुद्दा, ओवैसी को पं प्रदीप मिश्रा ने दिया करारा जवाब

मस्जिदों को तिरपाल से ढंके जाने को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने पलटवार किया है। मिश्रा बोले- ओवैसी भूल रहे हैं, वो भारत में रह रहें हैं। ‘ये पाकिस्तान नहीं है जो आपको सहन करेंगे..।
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के ‘मज्जिद ढकी’ वाले बयान पर पलटवार किया है। ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर कहा था कि जो मुसलमान बुजदिल थे, वे पाकिस्तान चले गए, और अब हम भारत में रहकर संघर्ष करेंगे।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी शायद ये भूल रहे हैं कि वो भारत मे रह रहें हैं। उन्होंने कहा कि ये भारत है पाकिस्तान नहीं, जो आपको सहन करेंगे। ये भारत है, और यहां सनातनी शेर बनकर जीता है। अगर आप संघर्ष की बात करते हो, तो हम भी कदम से कदम मिलाकर आप से संघर्ष करने के लिए तैयार बैठे हैं। ओवैसी जी यह भूल जाए कि ये पाकिस्तान नहीं, भारत है। भारत में जन्म लिया एक एक सनातनी शेर का बच्चा होता है।
कुल मिलाकर होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने के मुद्दे पर अब धर्मगुरुओं ने बयानबाजी कर धर्मयुद्ध छेड़ दिया।