एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: मंत्री प्रहलाद पटेल का विवादित बयान, लोगों को कहा- भिखारी

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता के मांग पत्रों को ही भीख करार दे दिया।  उन्होंने कहा- ‘अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान पर सियासी बखेड़ा खड़ा होना तय है।

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. दरअसल, शनिवार को राजगढ़ जिले के मुठालिया में मंत्री प्रहलाद पटेल अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान मंत्रीजी ने लोगों को भिखारी कह दिया।

उन्होंने कहा- ‘अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, यह भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है।

मंत्री प्रहलाद पटेल के इस बयान को कांग्रेस ने लपक लिया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मंत्री प्रहलाद पटेल पर निशाना साधते हुए लिखा- अहंकार के इस चरम स्तर के लिए BJP को बड़ी और भारी संख्या में मिला, जनता का एकतरफा वोट  है! नहीं तो,BJP के एक भी विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की भी, इतनी हैसियत नहीं है कि जनता को “भिखारी” कह दे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button