MP: भिखारी वाले बयान से मुश्किल में BJP, आक्रामक हुई कांग्रेस

मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता को भिखारी कहकर बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया है, मंत्रीजी के बयान पर बीजेपी नेता खामोश है, वही कांग्रेस आक्रामक है, कांग्रेस अब इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की तैयारी में है।
पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में पहले से ही सरकार पर विपक्ष हमलावर बना हुआ है, ऐसे में विधानसभा सत्र के ठीक पहले सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के एक बयान ने एक और बड़ा मुद्दा विपक्ष को थमा दिया है। जनता को भिखारी कहने वाले बयान से मंत्री प्रहलाद पटेल अकेले नजर आ रहे है , उनके साथ बीजेपी का कोई नेता खड़ा हुआ नहीं है। इस मामले में अब कांग्रेस पूरी तरह से हमलावर है।
पटवारी के जुबानी हमले से भाजपा भी बैकफुट पर आने के लिए मजबूर हो गई है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस के गोहद विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी मिलने पर कहा कि, मध्यप्रदेश में गुंजराज चल रहा है। इस मामले को हम विधानसभा सत्र में उठाएंगे। जीतू पटवारी ने बजट सत्र की अवधि कम होने को लेकर जीतू पटवारी ने निशाना साधा है।
कुल मिलाकर बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है।