MP: मंत्री प्रहलाद पटेल ने जीतू पटवारी को दी चुनौती, बोले- OBC आरक्षण पर कर लो बहस

कांग्रेस ने कभी OBC के लिए कुछ नहीं किया , कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों को संकट में डाला है। ये बात कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कही।
मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है, इसी बीच मध्यप्रदेश में OBC वर्ग के बड़े नेता और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद प्रहलाद पटेल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने कभी कुछ किया नहीं, हमेशा संकटों में डाला है। कांग्रेस या जिसे भी इस मुद्दे पर डिबेट करना है तो वह डिबेट में आ जाएं ओबीसी के लिए जितना भी किया है भारतीय जनता पार्टी ने किया है.
मंत्री प्रहलाद पटेल श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष में नरसिंहपुर के करेली सीताराम मॉल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।