MP: प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में CM मोहन यादव, गुरु गोबिंद सिंह के बलिदान को किया याद

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव गुरुद्वारा पहुंचे जहाँ उन्होंने मत्था टेका। इस दौरान सीएम ने कहा कि आज़ादी के समय गुरु नानक देव का स्थान अपने देश में रख सकते थे लेकिन नादानों ने उसे पाक्सितान का हिस्सा बनाया।
सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती ‘प्रकाश पर्व’ के रूप में पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने समाज में जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर सीएम मोहन यादव भोपाल स्थित गुरुद्वारा पहुंचे जहाँ उन्होंने मत्था टेका और अरदास की। इस मौके पर सिख समुदाय को सम्बोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने गुरु गोबिंद सिंह जी बलिदान को याद दिलाते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन साहस और बलिदान का प्रतीक हैं। उन्होंने अपने चारों पुत्रों को अपने धर्म के लिए बलिदान होते देखा। आज़ादी के समय गुरु नानक देव का स्थान अपने देश में रख सकते थे लेकिन नादानों ने उसे पाकिस्तान का हिस्सा बनाया.