एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: BJP देगी मंत्री, सांसदों और विधायको को ट्रेनिंग, नेताओं की लगेगी स्पीकिंग क्लास

बीते दिनों जिस तरीके से मंत्री विजय शाह की ऑपरेशन सिंदूर की आइकॉन बनी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान के चलते भाजपा की और सरकार की अंतरराष्ट्रीय किरकिरी हुई, उसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सेना पर दिए गए  बयान के बाद भाजपा और सरकार हाशिये पर आई भाजपा ने तय कर लिया है कि मंत्री, सांसदों, विधायक जैसे तमाम दिग्गज नेताओं को सार्वजनिक जीवन में बोलने का प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। ऐसे में अब भाजपा अपने विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को बयानबाजी की ट्रेनिंग देगी। 

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार इन दिनों अपने ही पार्टी के मंत्रियों और नेताओं के बदजुबानी के कारण परेशान है. बीजेपी नेताओं के बिगड़े बोल के चलते भारतीय जनता पार्टी को इन दिनों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ के दौरान मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यह मामला अभी थमा नहीं था कि अब सेना को लेकर ताजा विवादित बयान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दिया है. इसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भाजपा अपने विधायकों और मंत्रियों को बोलने की ट्रेनिंग देगी.

माना जा रहा है कि जिस तरह विधानसभा सत्र से पहले भाजपा अपने विधायक दल की बैठक में तय कर लेती है कि किस तरीके से विधानसभा में सरकार का पक्ष रखना है, कैसे विपक्ष को घेरना है, ऐसी बयानबाजी से बचाना है जिसके चलते विधानसभा सत्र के दौरान सरकार पर सवाल ना उठे। इसके साथ ही जैसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर उन्हें हर मुद्दे पर बोलने से सार्वजनिक बयान बाजी से, रोकने के गुण सिखाता है उसी तर्ज पर भाजपा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने की शुरुआत करेगी।

इस ट्रेनिंग में बाकायदा भाजपा मीडिया प्रबंधन के प्रोफेशनल एक्सपर्ट के जरिए सार्वजनिक मंचों पर कैसे बोला जाए, विवादित मुद्दों से कैसे बचा जाए, सरकार पर विपक्ष के हमले का कैसे जवाब दिया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button