Ujjain: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किए महाकाल दर्शन, प्रभु की भक्ति में हुए लीन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने ने गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – दर्शन करके मैं धन्य हो गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी सोमवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। रक्षा मंत्री और सेना अध्यक्ष ने गर्भगृह में करीब 20 मिनट तक पूजा की। पूजन मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। राजनाथ सिंह ने गर्भगृह में पूजन के बाद नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा की भगवान महाकाल के दर्शन पाकर धन्य हुआ।
महाकाल मंदिर समिति की ओर से सिंह और द्विवेदी का सम्मान किया गया। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक उषा ठाकुर, सभापति नगर पालिक निगम कलावती यादव, आयुक्त संजय गुप्ता, डी. आई. जी. नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।