Bhopal में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

भोपाल में तीन दिन से लापता पांच साल की मासूम की लाश मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मासूम से पहले दुष्कर्म किया गया फिर उसे बेरहमी से मार दिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश पर भोपाल पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में सनसनीखेज खुलासे हुए है। वही इस घटना को लेकर सियासत गर्म हो रही है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके की एक मल्टी से गायब 5 साल की बच्ची का शव तीन दिन बाद उसी मल्टी से बरामद कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि पिछले तीन दिनों से जिस बच्ची की तलाश में पुलिस ने इलाके के एक हज़ार से ज्यादा फ्लैट छान डाले थे, उसकी लाश घर के ठीक सामने वाले फ्लैट में पानी की टंकी से बरामद की गई। पुलिस ने फ्लैट से 2 महिलाओं को हिरासत में लिया इसके बाद जो खुलासा हुआ उसे सुनकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए।
जिस फ्लैट से 5 साल की मासूम की लाश मिली है, वह बच्ची के फ्लैट से महज 8 फीट दूर है। इसके बाद भी पुलिस लाश का पता नहीं लगा सकी। जबकि, पुलिस लाश मिलने से दो बार पहले फ्लैट की तलाशी ले चुकी थी। पुलिस को लाश की भनक इसलिए भी नहीं लगी, क्योंकि आरोपी लाश छिपाने की जगह पर फिनाइल का पोंछा लगाते रहे, ताकि बदबू बाहर न फैल सके। आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्ची के घरवालों का परिचित था। ये भी पता चला कि जिस दिन बच्ची लापता हुई, उसके आधे घंटे के भीतर आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को बिस्तर के नीचे छिपा दिया था। इस वारदात में आरोपी युवक और उसकी बहन न भी लाश को छिपाने में मदद की , आरोपी अपराधी किस्म का व्यक्ति है। पहले भी महिला के साथ छेड़छाड़ कर चूका है।
वही इस घटना को लेकर सूबे की सियासत गर्म हो चुकी है। दरअसल, मध्यप्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर घिरी मोहन सरकार पर कांग्रेस ने सियासी हमले शुरू कर दिए है। अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से इस्तीफे की मांग की है।
हत्या से पहले आरोपी ने बच्ची के साथ रेप भी किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। आरोपी ने भी हत्या से पहले रेप करना कबूल किया है। आरोपी भागने की फ़िराक में था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया