Gwalior में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारी, मोहन सरकार के मंत्रियों ने संभाला मैदान

ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित की जानी है, जहां इसे लेकर तैयारियां का सिलसिला जारी है। वहीं कॉन्कलेव को लेकर अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद खास माने जाने वाले मोहन सरकार के कर्मठ कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और प्रद्युमन सिंह तोमर ने मैदान संभाल लिया है, जहां दोनों ही मंत्रियों का एक्टिव अंदाज देखने मिल रहा है।
ग्वालियर में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आयोजन स्थल का जायजा लिया, जहां दोनों ही मंत्रियों ने उचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान दोनों ही मंत्रियों के साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बड़ी संख्या नजर आ रही थी।
कुल मिलाकर देखा जाए तो ग्वालियर में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ग्वालियर के विकास की नई गाथा लिखेगी, जहां ऐसा कॉनक्लेव से ग्वालियर के उद्योग जगत में नए रास्ते खुलेंगे। वहीं अब इस कॉन्क्लेव को लेकर हो रही तैयारियां अंतिम दौर में है, जहां जल्द ही इन तैयारी को पूरा कर लिया जाएगा।