MP: सागर में नव विवाहित जोड़ों का महाकुंभ, CM मोहन यादव हुए शामिल

सागर की रहली के गढ़ाकोटा में गुरुवार को 23वां पुण्य विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें शामिल होने पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि अगर हमारी किसी बहन का पति उन्हें छोड़कर चला जाता है, उसकी मौत हो जाती है। ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम उन्हें दोबारा शादी के लिए तैयार करें।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित 23वें बुंदेलखंड स्तरीय कन्यादान समारोह में शामिल हुए यहां बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से आए 3219 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। 29 कल्याणी विवाह, 24 अंतरजातीय जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गढ़ाकोटा में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, अगर हमारी किसी बहन का पति उन्हें छोड़कर चला जाता है, उसकी मौत हो जाती है। ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम उन्हें दोबारा शादी के लिए तैयार करें। कई बार समाचार पत्रों में देखने में आता है कि कई बार हम देखते हैं कि जिनके परिवार में बेटी ब्याह कर घर छोड़कर आई। अगर किसी कारणवश उनका बच्चा शरीर छोड़कर चला जाता है तो उस समय के ससुर और सास मां-बाप होने के नाते अपनी उस बहू का भी विवाह कर देते थे।
बता दे कि गढ़ाकोटा में रहली विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव वर्ष 2001 से पुण्य सम्मेलन सम्मेलन का आयोजन कराते आ रहे हैं। जिसमें रहली विधानसभा में 25 हजार से अधिक कन्याओं के विवाह कराने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इस विवाह सम्मेलन में सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण देखने को मिला, एक तरफ मुस्लिम जोड़ों के निकाह हुए तो दूसरी तरह हिन्दू रीती रिवाज से सात फेरे भी हुए।
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के नेतृत्व में हुए इस विराट विवाह सम्मेलन की बागडोर उनके बेटे बीजेपी नेता अभिषेक भार्गव ने संभाली , उन्होंने कहा कि इस बार तीन हजार से ज्यादा जोड़े शामिल हुए , एक महीने से पहले इस आयोजन की तैयारी शुरू हो जाती है।
कुल मिलाकर सागर के गढ़ाकोटा में हुआ ये सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्भवतः एमपी का सबसे बड़ा विवाह सम्मेलन है जहाँ तीन हजार से ज्यादा जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।