MP: PM MODI के जन्मदिन पर पत्रकारों को मिली सौगात, BJP ने मनाया सेवा सप्ताह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के सबसे बड़े नायक है। ये बात सीएम मोहन ने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नरेंद्र मोदी के जीवन पर लगी प्रदर्शन के लोकार्पण के दौरान कही , इस मौके पर मोहन यादव ने पत्रकारों की बीमा राशि कम करने का भी ऐलान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, और पीएम 74 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। अपने जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय पर पीएम मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाया गया।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी डॉ .महेंद्र सिंह ने सेवा पखवाडा के अंतर्गत प्रदेश कार्यालय में लगी प्रदर्शनी का लोकार्पण किया और प्रदर्शनी को निहारा। वीडी शर्मा ने कहा कि- प्रदेश कार्यालय में और हर जिले में सेवा सप्ताह शुरू किया गया। प्रधानमंत्री लगातार देश की सेवा कर रहे हैं। उनके जन्म दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह बीजेपी ने शुरू किया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा, पीएम मोदी लोकतंत्र के सबसे बड़े नायक है। उनके नेतृत्व में हमारी अर्थव्यवस्था 5 वे नंबर पर आई है। आज उनकी जीवनी पर प्रदर्शनी का लोकार्पण किया गया। वही सीएम डॉ मोहन ने पत्रकारों को तोहफा देते हुए ऐलान किया कि पत्रकारों के बीमा की राशि में सरकार मैचिंग राशि मिलाएगी। पत्रकारों को पिछली बार की तरह कम राशि देना होगी।
इस अवसर पर प्रदेश प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, विधायक रामेश्वर शर्मा, बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।