रूस से लौटे राजेश उदावत, बोले-“इंदौर को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना एक गर्व का विषय रहा”

इंदौर नगर निगम के महापौर परिषद सदस्य, आईटी प्रभारी एवं वार्ड 49 के पार्षद राजेश उदावत ने रूस के निज़नी नोवगोरोड में 5-6 जून को आयोजित ग्लोबल डिजिटल फोरम में भाग लेकर भारत, और विशेष रूप से इंदौर का प्रभावशाली प्रतिनिधित्व किया।
फोरम में उन्होंने इंदौर के स्मार्ट सिटी मॉडल, डिजिटल गवर्नेंस, नागरिक-केंद्रित आईटी सेवाएँ और तकनीकी नवाचारों पर अपने विचार साझा किए। उनके व्याख्यान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खूब सराहा गया और इंदौर की पहलों ने वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित किया।
यात्रा के दौरान उदावत ने मॉस्को सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री एडुआर्ड लिसेंको (Mr. Eduard Lysenko) और उनके वरिष्ठ सलाहकार श्री दिमित्री ओनटोएव (Mr. Dmitry Ontoev) से मुलाकात की। इस उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठक में इंदौर और मॉस्को के बीच स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन और तकनीकी सहयोग की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई।
इसके साथ ही, उदावत ने संयुक्त राष्ट्र (UN), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), थाईलैंड सहित कई अन्य देशों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की, जिनके साथ डिजिटल गवर्नेंस, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर विचार-विमर्श हुआ। ये संवाद इंदौर के लिए वैश्विक साझेदारियों और तकनीकी सहयोग के नए द्वार खोल सकते हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रस्तावित इंदौर–मॉस्को स्मार्ट सिटी सहयोग समझौता पर भी प्रारंभिक स्तर की औपचारिक वार्ता हुई, जो भविष्य में दोनों शहरों के बीच तकनीकी और प्रशासनिक आदान-प्रदान को सुसंगठित बनाएगी।
राजेश उदावत ने यात्रा के दौरान कहा, “यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का विषय रहा कि मैंने इंदौर की सफलताएं और दृष्टिकोण दुनिया के साथ साझा किए। यह यात्रा इंदौर के लिए वैश्विक अवसरों के नए द्वार खोलेगी।”
नगर निगम इंदौर एवं समस्त इंदौरवासियों के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि हमारा शहर अब वैश्विक मंचों पर स्मार्ट, डिजिटल और नागरिक‑केन्द्रित शहर के रूप में अपनी विशेष पहचान बना रहा है!