MP में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, बोले- कश्मीर में बहाल करो धारा 370

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जम्मू-कश्मीर में धारा 370 फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं । उन्होंने इसके कारण बताते हुए रणबीर दंड संहिता का जिक्र किया है। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा की धारा 370 हटने से कश्मीर में गोहत्या शुरू हो गई है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर पेश हुए बिल को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। इस बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग की है। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 लागू रहने के दौरान कश्मीर में रणबीर दंड संहिता लागू थी। इसके तहत गौ हत्या प्रतिबंधित थी। इसलिए जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 जरूरी है।
वही मुस्लिम धर्मस्थलों पर हिन्दुओं का बैन लगाने का बयान देने वाले यूपी के सपा सांसद को जवाब देते हुए कहा कि बहुत जरूर है कि मुस्लिम धर्म स्थलों पर हिन्दुओं को बेन लगा दे, हमारे भाई भटककर वहां चले जाते है, वहां चादर चढ़ाते है, वहां सारी चढ़ोत्तरी तो हिन्दुओ के द्वारा होती है, राम अपनी जगह ठीक है खुदा अपनी जगह ठीक है।
कुल मिलाकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कश्मीर में धारा 370 बहाल करने की मांग करके नया धर्मयुद्ध छेड़ दिया है।