एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: किसानों की जली फसल देखकर तमतमाए शिवराज सिंह चौहान, कही ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार गीता भवन बनाने के लिए एक रूपये में जमीन देगी, नगरीय निकायों में गीता भवन बनाने के लिए कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ये जानकारी दी है।

मध्यप्रदेश में अब वो दिन दूर नहीं है जब हर नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों में गीता भवन देखे जाएंगे। भगवान कृष्णा की लीलाओं को जन जन तक पहुंचने का मुख्यमंत्री मोहन यादव का सपना जल्द पूरा होने वाला है, मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में गीता भवन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार चाहती है कि ये भवन प्रवचन का नहीं संस्कृति का भी केंद्र बनें। यहां लाइब्रेरी हो, कैफेटेरिया हो, धार्मिक केंद्र बने। कलेक्टरों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि नगर निगम या नपा के पास जमीन नहीं हो तो राजस्व की जमीन एक रुपए मूल्य पर दी जाए।

5 साल के लिए यह योजना है। पांच साल में गीता भवन बन जाने चाहिए। अभी भवन बनाने के लिए राशि तय नहीं की गई है। इसका निर्माण पीपीपी मोड पर या निकाय की खुद की आय के आधार पर भी बनाया जा सकता है।

वहीं कैबिनेट ने भोपाल जिले के बैरसिया तहसील में इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0 को मंजूरी दे दी है। बांदीखेड़ी में बनाए जाने वाले इस क्लस्टर के जरिए प्रदेश के इंजीनियरिंग करने वाले युवाओं को गाइडेंस भी देगी। विज्ञान और टेक्नालॉजी विभाग इसका नोडल विभाग है।

कैबिनेट बैठक के दौरान कई दूसरे अहम् प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। कुल मिलाकर एमपी में अब जल्द ही गीता भवनों का निर्माण शुरू होगा। 

MP में गीता भवन के लिए 1 रूपये में जमीन देगी मोहन सरकार, तैयारी पूरी

नकली कीटनाशक की वजह से विदिशा में किसानों की फसल जल गई और सोयाबीन की फसल ख़राब हो गई। शिकायत मिलने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद खेत में पहुँच गए और ख़राब पसल देखकर तमतमा उठे, शिवराज ने कहा किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा, उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिम्मेदार दवाई कम्पनी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

मध्यप्रदेश में कीटनाशक, खरपतवार नाशक डालने से फसलें जल रहीं हैं। इससे किसान तबाह हो रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास भी ऐसी अनेक शिकायतें पहुंची, जिसके बाद विदिशा में शिवराज सिंह चौहान अचानक किसानो के खेत में जा पहुंचे। विदिशा के एक खेत में जाकर खुद अपनी आंखों से फसल की दुर्गति देख शिवराज भड़क उठे। 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, खरपतवार दवाई डालने के कारण पूरी फसल जल गई है। उन्होंने कहा कि नकली दवाई से किसानों की सोयाबीन की फसल जलकर खाक हो गई। HPM कंपनी की दवाई डालने के कारण नुकसान हुआ है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, उच्च स्तरीय वैज्ञानिकों का दल कल इन खेतों का निरीक्षण करेगा। साथ ही कहा कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पीड़ित किसानों को पूरा न्याय दिया जाएगा। ऐसी कंपनियों के खिलाफ पूरे देश में एक अभियान शुरू होगा। निरीक्षण के बाद उन्होंने आईसीएआर की टीम गठित कर दी है।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छीरखेड़ा के खेत का निरीक्षण किया तो पता चला सोयाबीन की जगह खरपतवार उग रही है। सोयाबीन की फसल में खरपतवार मारने के लिए दवाई डाली थी लेकिन खरपतवार तो नहीं मरा , सोयाबीन की फसल मर गई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button