MP: शिवराज से एक कदम आगे निकले CM मोहन यादव, धर्मांतरण कराने वालों को मिलेगी फांसी की सजा

मध्यप्रदेश में अब धर्मांतरण करने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंतराष्टीय महिला दिवस पर ये बड़ा ऐलान किया है।
मध्यप्रदेश में बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने का ऐलान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था , लेकिन वर्तमान सीएम मोहन यादव ने शिवराज से एक कदम आगे निकलकर बड़ा ऐलान किया हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान करने जा रहे हैं। ऐसे दुष्कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कार्यक्रम में उन्होंने 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए ट्रांसफर किए। सिंगल क्लिक में मार्च 2025 की लगभग 1552.73 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। उज्ज्वला योजना की गैस कनेक्शनधारक महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए भी राशि ट्रांसफर की गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, महिला बाल विकास, पुलिस विभाग और ग्रामीण एवं पंचायत विभाग का संयुक्त आयोजन किया गया। इसमें नई योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। महिलाओं की नियुक्ति के प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, निर्मला भूरिया, सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी और विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहे।