MP: ग्वालियर में फिर नजर आई महाराज और शिवराज की जोड़ी, दी ये बड़ी सौगात

ग्वालियर चम्बल में आरएसएस गरीबों के कल्याण के लिए अनूठी पहल कर रहा है, संघ ग्वालियर में आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने जा रहा है , जिसकी आधारशिला शिवराज और महाराज ने रखी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी ने संघ के सेवाकार्यों की जमकर तारीफ की है।
संघ की नर्सरी मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी आरएसएस अब अपने सेवाकार्यों के माध्यम से ग्वालियर चम्बल की जनता के बीच अपनी पैठ जमा रहा है , दिलचस्प बात ये है कि महाराज और शिवराज की जोड़ी इस शुभकार्य का श्रीगणेश करने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोले का मंदिर चौराहे के पास आरएसएस के आरोग्यधाम-2 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भूमि पूजन किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वस्थ भारत जरूरी है। इसके लिए केवल सरकार ही नहीं समाज को भी आगे आना होगा। आरोग्यधाम प्रकल्प वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ यह काम बखूबी ढंग से कर रहा है।
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो राष्ट्र स्वस्थ व शिक्षित मनुष्य तैयार करने में सक्षम होता है, उस राष्ट्र को आगे बढ़ने से विश्व की कोई शक्ति नहीं रोक सकती। आरोग्यधाम प्रकल्प उसी भाव के साथ मानव कल्याण व मानव सेवा में जुटा है।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है। केन्द्र व राज्य सरकार अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार काम कर रहीं हैं। लेकिन हर व्यक्ति तक अच्छी चिकित्सा सुविधाएं पहुँचे, इसके लिए समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग की भी जरूरत होती है। इस परिकल्पना को आरोग्यधाम प्रकल्प मूर्तरूप दे रहा है।
वही शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आरोग्यधाम ने मानवीय प्रकल्प प्रारम्भ शुरू किया है। लोगों की सेवा ही भगवान की पूजा है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी आने वाले थे लेकिन किसी वजह से नहीं पहुंच सके। सीएम के द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश का वाचन आरोग्यधाम संचालन समिति के सदस्य मधुसूदन सिंह भदौरिया ने किया।